डीसी ने सम्प्रेक्षण गृह हजारीबाग का किया निरीक्षण

डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:32 PM
an image

बच्चों से की बातचीत, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी 18हैज1में- डीसी ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर बातचीत करते 18हैज2में- डीसी शिक्षकों से बातचीत करते. हजारीबाग. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गयी. जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गयी. साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर उनसे सीधा संवाद किया और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे. उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं उपलब्धता की जानकारी ली. गौरतलब है कि सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है और बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बच्चों से बातचीत के क्रम में डीसी ने उनकी खेलकूद, योगा एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में रुचि की जानकारी ली. इसके अलावा, उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पेयजल की उपलब्धता एवं छतों की मरम्मत जैसे बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर मौजूद सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय ने डीसी को बताया कि आवासित बच्चों के स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच के लिए आज शिविर भी लगाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को बेहतर वातावरण, शिक्षा और सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिकता है. उनके विकास में कमी न हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version