गयपहाड़ी गांव के एक युवक का शव झिंगीबराई से सटे रोहनिया जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष कुमार प्रसाद ( पिता स्व. भोला महतो) के रूप में हुई़
By PRAVEEN | May 9, 2025 9:45 PM
बरकट्ठा. गयपहाड़ी गांव के एक युवक का शव झिंगीबराई से सटे रोहनिया जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष कुमार प्रसाद ( पिता स्व. भोला महतो) के रूप में हुई़ परिजनों ने बताया कि आशीष शुक्रवार सुबह जंगल में पत्ता लाने के लिए गया था. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. दोपहर करीब दो बजे बरही क्षेत्र के रोहनिया जंगल में उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला.
शादी से पहले मौत, हत्या की आशंका
आशीष की शादी 11 अप्रैल को गांव की एक लड़की से होनेवाली थी. शुक्रवार को आशीष के घर पूजा होनी थी, इसलिए वह सुबह आठ बजे पत्ते लाने जंगल गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आशीष को मारकर पेड़ से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. चूंकि घटनास्थल बरही क्षेत्र में आता है, इसलिए बरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बरही पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है