: पिता के आवेदन पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज बरही. 22 वर्षीय सागर दास (पिता प्रकाश दास, कोल्हुआकला ) का शव बुधवार को बराकर नदी से बरामद कर लिया गया. इस संबंध में उसके पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. सुबह तिलैया डैम के बांध से पानी निकासी को बंद कराया गया. इससे कोल्हुआ कला के पास बराकर नदी में पानी का स्तर कम हुआ और सुबह करीब सात बजे सागर दास का शव पानी में दिखा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के पिता प्रकाश दास ने बरही थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें महुआतांड़ निवासी बादल गिरी व उसके दो दोस्तों के खिलाफ षड्यंत्र रच कर सागर दास की हत्या का आरोप लगाया है. क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार, एक अप्रैल को दिन में एक बजे से दो बजे के बीच बादल गिरी ने सागर दास को मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे बुलाया, फिर अपनी बाइक में बैठा कर गुड़ियाे चौक की ओर ले गया. शाम करीब पांच बजे गांव के ही राहुल कुमार ने फोन कर बताया कि सागर दास नदी में डूब गया है. सूचना मिलते गांव के लोग नदी के तट पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में अगले दिन ग्रामीणों ने नदी में सागर दास का शव देखा. उसके शरीर पर सिर्फ एक अंडर पैंट था. गले में रस्सी व सिर में चोट के निशान थे. बरही थाना प्रभारी ने बताया सागर दास की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बादल गिरी व उसके दो दोस्त (नाम नहीं मालूम) को उक्त हत्याकांड का अभियुक्त बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें