बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह बेलाटांड़ में रविवार को पत्थर खदान विरोध संघर्ष समिति की बैठक हुई. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पत्थर खदान से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया. साथ ही पत्थर खदान नहीं खोलने देने का निर्णय लिया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रजनी कांत पांडेय, शमीम अंसारी, सीके पांडेय, समिति के सचिव कामेश्वर साव, सुनील पांडेय, राजकुमार गिरि, उपमुखिया सहदेव पासवान रामतीरथ पांडेय, मुकेश यादव, परमेश्वर यादव, द्वारिका साव, रोहिताश पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, ईबरार अंसारी, कासिम अंसारी, शहबाज अंसारी, सोएब अली समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें