चौपारण. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता आंबेडकर विचारधारा मंच के अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान ने की. सर्वसम्मति से 15 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दिन शोभायात्रा के निकालने की बात कही गयी. कहा गया कि कार्यक्रम में 26 पंचायत के लोग शिरकत करेंगे. बैठक में जिप सदस्य राकेश रंजन, प्रो बिराज रविदास, कृष्णा रविदास, वीरेंद्र रजक, डॉ बालेश्वर राम, अशोक भुईयां, भोला भुईयां, कैलाश भुईयां, राज कुमार भुईयां, चंद्रदेव रजक, सुधीर कौशल, रामचंद्र पासवान, गुलाब रजक, नरेश पासवान, रामचंद्र रजक, कृष्णा पासवान, राजेश रविदास, सिकंदरा रजक, कैलाश भुईयां, अनिल रविदास, अजय रविदास, कामदेव रविदास, भागी रविदास, युगा देवी, अर्जुन रविदास, रामाधीन तुरी, नरेश तुरी, रोहित कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें