दीपक ने विश्व मूक बधिर क्रिकेट लीग में चमकाया झारखंड का नाम

विश्व मूक बधिर क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन 30 अप्रैल से तीन मई तक दुबई (यूएई) में किया गया, जिसमें भारत की बधिर क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

By PRAVEEN | May 3, 2025 9:00 PM
an image

पदमा. विश्व मूक बधिर क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन 30 अप्रैल से तीन मई तक दुबई (यूएई) में किया गया, जिसमें भारत की बधिर क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें पदमा प्रखंड के अडार गांव निवासी दीपक यादव भी शामिल हैं. दीपक यादव के साथ झारखंड के दो अन्य खिलाड़ी रंजीत कुमार (उप कप्तान) और शोएब अख्तर भी टीम का हिस्सा रहे. दीपक ने टीम में जगह बनाकर प्रखंडवासियों के साथ-साथ पूरे जिले का भी नाम रोशन किया है. प्रखंड के युवाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने दीपक को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी

हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में जनसुनवाई की. मौके पर लोगों ने भूमि विवाद, बिजली आपूर्ति में बाधा तथा पेयजल संकट जैसी मूलभूत समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया. वहीं जिन मामलों में विभागीय प्रक्रिया की आवश्यकता थी, उन्हें संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान के भेज दिया. विधायक ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करना ही जनप्रतिनिधि का मुख्य दायित्व होता है. जनता का भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और उनकी सेवा मेरा पहला कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version