चौपारण. दैहर पंचायत के मुड़िया व करगा गांव में रविवार को ग्रामसभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में दोनों गांवों में विद्युत आपूर्ति की मांग उठी. ग्रामीणों ने बताया कि खंभे व तार लगे हैं, लेकिन अब तक बिजली नहीं मिली है. गांव तक 11000 वोल्ट की लाइन नहीं पहुंची है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों गांव जंगल व पहाड़ की तलहटी में स्थित हैं, जहां 11000 विद्युत लाइन पहुंचाने के लिए वन क्षेत्र से होकर गुजरना होगा. वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण विद्युत विभाग कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है. ग्रामीणों ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर जल्द बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. बैठक में मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, नागेंद्र कुशवाहा, सन्नू सिंह, रमेश भोक्ता, गीता देवी, दुखनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें