बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के सामने डिज्नीलैंड मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और समाजसेवी कौलेश्व साव ने किया. डिज्नीलैंड मेले में माता वैष्णो देवी, अमरनाथ गुफा एवं अन्य पहाड़ी क्षेत्र की झांकी बनायी गयी है. इसके अलावा टावर झूला, टोरा-टोरा, फ्रिज्बी झूला, ब्रेक डांस झूला, नौका, मारुति सर्कस, ड्रैगन झूला, बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झूले और मीना बाजार में हर तरह की आधुनिक सामान की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि मेले के आयोजन से एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है. शांति बनाये रखें और मेले का आनंद उठाएं. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि मेला आयोजन से लोगों का मनोरंजन का होता है. मेला आयोजक पंचम कुमार ने बताया कि मेले में हर तरह की दुकानें, माता वैष्णो देवी का पंडाल, झूले और मीना बाजार उपलब्ध हैं. इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया बिमला देवी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर महतो, जिप प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, आजसू नेता रवि राम, आजाद कुमार, समाजसेवी कालेश्वर साव, सत्येंद्र गुप्ता, जीतू कुमार, सुरेंद्र सोनी, राहुल वर्मा, विशाल कुमार, विकास रंजन, मो अब्दुल और शनि कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें