बिरहोर परिवारों के बीच दैनिक उपयोगी सामान का वितरण

कंपनी का उद्देश्य है कि आदिम जनजाति बिरहोर की जीवनशैली एक आम लोगों की तरह हो.

By UMAKANT | April 18, 2025 5:28 PM
an image

प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमसांडी बिरहोर टंडा में शुक्रवार को एनटीपीसी के अधीनस्थ काम करने वाली कंपनी प्रणभ नमन मिनिरल्स ने बिरहोर परिवारों के बीच दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान का वितरण किया. इस दौरान कंपनी की ओर से सभी बिरहोर परिवारो को नाश्ता पैकेट दिया. मौके पर कंपनी के अरुण पांडेय, विपिन पांडेय, गौतम शर्मा, मधुसूदन पांडेय, अनुज ठाकुर, आशीष सिंह और शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बिरहोर परिवार को आम लोगों की जीवनशैली की तरह रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कंपनी का उद्देश्य है कि आदिम जनजाति बिरहोर की जीवनशैली एक आम लोगों की तरह हो. कंपनी के अरुण पांडेय ने कहा कि बिरहोर परिवारो की जीवन शैली को सुधारने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिये उन्होंने बिरहोर परिवारों को भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version