चौपारण. दहेज के लिए विवाहिता मनीषा कुमारी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ब्रह्मपुर चतरा निवासी महेंद्र भुइयां ने चौपारण थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेयबारा गांव की बतायी जाती है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2023 में मनीष कुमारी की शादी पांडेयबारा निवासी करन भुइयां (पिता काजु भुइयां) से हुई थी. कुछ दिन तक सबकुछ ठीक रहा. बाद में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले मनीषा को परेशान करने लगे. आये दिन उसके साथ मारपीट होती थी. पंचायत बुला कर मामला सुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. शनिवार की सुबह ससुरालवालों ने मनीषा को मार डाला. गांव के किसी व्यक्ति ने फोन कर मनीषा की मौत की जानकारी दी. मनीषा की मौत के बाद ससुराल वाले फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें