Dream 11: कभी दिल्ली में था कुक, 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने सोनू की कितनी बदली जिंदगी?

Dream 11: ड्रीम 11 से रातोंरात करोड़पति बननेवाले युवकों की जिंदगी कितनी बदलती है? उन पैसों का वे सदुपयोग कर पाते हैं या ज्यादा बदलाव नहीं दिखता. वर्ष 2023 में हजारीबाग के सोनू ने भी ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपए जीते थे. आइए जानते हैं कि कुक के रूप में काम करनेवाले सोनू की जिंदगी कितनी बदली?

By Guru Swarup Mishra | April 22, 2025 4:07 PM
an image

Dream 11: हजारीबाग-ड्रीम 11 से रातोंरात करोड़पति बना सोनू हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी करमाटांड़ का रहनेवाला है. उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. उसके पिता स्वर्गीय जगन्नाथ महतो थे. वह दिल्ली में कुक का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, लेकिन ड्रीम 11 से उसकी किस्मत यकायक बदल गयी और वह देखते ही देखते करोड़पति बन गया.

कभी कुक का काम करता था सोनू


एक वक्त था जब सोनू रोजी-रोजगार के लिए झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल्ली गया और वहां कुक का काम करने लगा. सामान्य जीवन के लिए संघर्ष करता रहा और ड्रीम 11 पर किस्मत भी आजमाता रहा. एक दिन ड्रीम इलेवन ने उसकी जिंदगी बदल दी. ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद उसकी लाइफ पहले से काफी चेंज हो गयी है. अब वह अपने गांव में ही बिजनेस कर रहा है.

ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति

ड्रीम 11 से पूरा हुआ शौक


सोनू ने बताया कि पैसे से वह अपना शौक पूरा कर रहा है. कैमरे से उसे काफी लगाव था और कैमरामैन के रूप में काम करना चाहता था. ड्रीम 11 से करोड़पति बनने के बाद उस पैसे से उसने कैमरा लिया. अब कैमरामैन के रूप में काम कर रहा है.

ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

2023 में करोड़पति बना था सोनू


दिसंबर 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में उसने ड्रीम 11 पर कुल चार टीमें बनायी थीं. इसी में एक टीम टैली बोर्ड में टॉप पर रही. इसमें इनाम की राशि एक करोड़ रुपए थी. जीत के साथ सोनू करोड़पति बन गया था.

ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति

ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?

ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version