Dream 11: हजारीबाग-ड्रीम 11 से रातोंरात करोड़पति बना सोनू हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी करमाटांड़ का रहनेवाला है. उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. उसके पिता स्वर्गीय जगन्नाथ महतो थे. वह दिल्ली में कुक का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, लेकिन ड्रीम 11 से उसकी किस्मत यकायक बदल गयी और वह देखते ही देखते करोड़पति बन गया.
कभी कुक का काम करता था सोनू
एक वक्त था जब सोनू रोजी-रोजगार के लिए झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल्ली गया और वहां कुक का काम करने लगा. सामान्य जीवन के लिए संघर्ष करता रहा और ड्रीम 11 पर किस्मत भी आजमाता रहा. एक दिन ड्रीम इलेवन ने उसकी जिंदगी बदल दी. ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद उसकी लाइफ पहले से काफी चेंज हो गयी है. अब वह अपने गांव में ही बिजनेस कर रहा है.
ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति
ड्रीम 11 से पूरा हुआ शौक
सोनू ने बताया कि पैसे से वह अपना शौक पूरा कर रहा है. कैमरे से उसे काफी लगाव था और कैमरामैन के रूप में काम करना चाहता था. ड्रीम 11 से करोड़पति बनने के बाद उस पैसे से उसने कैमरा लिया. अब कैमरामैन के रूप में काम कर रहा है.
ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
2023 में करोड़पति बना था सोनू
दिसंबर 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में उसने ड्रीम 11 पर कुल चार टीमें बनायी थीं. इसी में एक टीम टैली बोर्ड में टॉप पर रही. इसमें इनाम की राशि एक करोड़ रुपए थी. जीत के साथ सोनू करोड़पति बन गया था.
ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति
ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?
ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति