नगर निगम के सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू

नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस किट का वितरण किया गया.

By SALLAHUDDIN | March 20, 2025 5:00 PM
an image

: 470 महिला-पुरुष सफाईकर्मी और सफाई वाहन चालकों को मिला ड्रेस कोड. हजारीबाग. नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस किट का वितरण किया गया. वितरण कार्य नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार अनिल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इसमें निगम में कार्य करने वाले 470 महिला-पुरुष सफाईकर्मी और सफाई वाहन चालक को नेभी ब्लू रंग का ड्रेस कोड दिया गया. इसमें पुरुष को ट्रैक सूट, जूता, मास्क, हेलमेट और महिला कर्मियों को सूट और जूती दी गयी है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि निगम के सभी सफाईकर्मी ड्रेस कोड पर काम करेंगे. इसके लिये सभी कर्मियों को ड्रेस उपलब्ध कराया गया है. निगम सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर हमेशा गंभीर है. इनकी समस्या का समाधान करना और जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराना हमलोगों की प्राथमिकता है. अखिल मजदूर यूनियन संघ के विवेक वाल्मीकि ने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस कोड समेत अन्य सुविधाओं की मांग लगातार की जा रही थी. मौके पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार, संतोष कुमार, दीपक गोस्वामी, चुम्मू राम, बजरंग, सुरेश समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version