ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

बोकारो नदी नोनिया बेड़ा के पास मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक गोविंदपुर धनियाटांड़ निवासी बुनी नायक की मौत हो गयी.

By PRAVEEN | April 30, 2025 10:13 PM
an image

हजारीबाग. बोकारो नदी नोनिया बेड़ा के पास मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक गोविंदपुर धनियाटांड़ निवासी बुनी नायक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चालक अवैध तरीके से कोयला लोड करने जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इलाके में अवैध तरीके से कोयला ढुलाई का धंधा काफी बढ़ चुका है. पुलिस इसे रोकने में असफल रही है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उचित कदम नहीं उठाये गये हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के परिजनों ने मीडिया के सामने आकर कोई बयान देने से मना कर दिया है.

जिप अध्यक्ष की बाइक चोरी हुई

घर में चोरी का प्रयास

हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के झील नगर विश्वकर्मा चौक के पास स्थित अशोक राणा के घर में चोरी करने का प्रयास किया गया. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार तड़के चार बजे चार लोग बाउंड्री पर चढ़कर घर में घुसे. घर में घुसते ही उनकी नहर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. कैमरा लगे स्थान को छोड़ कर बाकी जगह वे कीमती सामान की तलाश करने लगे, तभी घर के एक सदस्य के उठने पर वे फरार हो गये. इस संबंध में अशोक राणा के पुत्र आदित्य राणा ने थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version