हजारीबाग. बोकारो नदी नोनिया बेड़ा के पास मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक गोविंदपुर धनियाटांड़ निवासी बुनी नायक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चालक अवैध तरीके से कोयला लोड करने जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इलाके में अवैध तरीके से कोयला ढुलाई का धंधा काफी बढ़ चुका है. पुलिस इसे रोकने में असफल रही है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उचित कदम नहीं उठाये गये हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के परिजनों ने मीडिया के सामने आकर कोई बयान देने से मना कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें