ड्रॉपआउट और गैर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा : बीइइओ

बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | April 30, 2025 10:20 PM
an image

बड़कागांव. बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, बीइइओ जवाहर प्रसाद, मुखिया कमला देवी और रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि यह कार्यक्रम 16 दिन तक नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. इसके तहत ड्रॉपआउट और गैर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. वहीं बीडीओ ने कहा कि स्कूल रूआर 2025 एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य छह से 18 वर्ष के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है. सीओ ने कहा कि रूआर कार्यक्रम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रखंड का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे. कार्यक्रम में बीपीएम प्रह्लाद गुप्ता, शिक्षक अवधेश कुमार, कृष्णा राम, शिवराम शर्मा, अशोक कुमार, रवि शंकर पाठक, जेलेंद्र प्रसाद चौरसिया, शमशेर आलम, जलाल सगीर, बिरेंद्र कुमार, मो मौसुफ, लखेश्वर महतो, सागर कुमार गुप्ता, सुनील कुमार रजक, राज कुमार, रंजीत नाग आदि उपस्थित थे.

बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version