कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं सूखे पेड़

प्रखंड मुख्यालय के मोड़ स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास विशाल आम का पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.

By PRAVEEN | May 24, 2025 8:57 PM
feature

बड़कागांव. प्रखंड मुख्यालय के मोड़ स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास विशाल आम का पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर आते-जाते रहते हैं. हजारों विद्यार्थी प्लस टू हाई स्कूल, झारखंड कॉलेज व कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ने आते हैं. बड़कागांव एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. इन सभी पदाधिकारी का आवास और ऑफिस इसी सड़क से होकर गुजरता है. सूखा पेड़ कभी भी किसी व्यक्ति के ऊपर गिर सकता है. इस संबंध में नरसिंह प्रसाद व सुमित कुमार ने बताया कि इस विशाल सूखे आम के पेड़ को कटवाने के लिए बड़कागांव अंचल अधिकारी के पास आवेदन दिया गया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा, बड़कागांव ब्लॉक अंचल कार्यालय व डीएसपी कार्यालय के पास, अस्पताल और आसपास 57 पेड़, वन विश्रामगृह परिसर में 13 पेड़, प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में एक पेड़, अस्पताल परिसर में दो, गेस्ट हाउस के पांच पेड़, बादम व सांढ रोड में चिरैया नदी के पास तीन पेड़, तलसवार रोड में दो पेड़ सूख गये हैं. पिछले दिनों आयी आंधी-बारिश से कन्या मध्य विद्यालय के पास सूखा पेड़ गिर गया था, जिससे कई लोग बाल-बाल बचे थे. इस संबंध में अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. सूखा पेड़ हटाने के लिए कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version