ईद ओके: शांति का पैगाम लेकर आती है ईद

भाकपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता जमील खान के आवास में ईद मिलन का आयोजन किया गया.

By SALLAHUDDIN | March 31, 2025 3:47 PM
an image

हजारीबाग. शहर के लोहसिंघना स्थित भाकपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता जमील खान के आवास में ईद मिलन का आयोजन किया गया. इसमें ओकनी, शिवपुरी, न्यू एरिया, आंबेडकरपुरी, हरिजन टोला के लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि भाकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि ईद आपसी भाईचारगी एवं शांति का पैगाम लेकर आती है. ईद में हिंदू-मुसलिम सभी एक दूसरे से गले मिलते हैं और एकता का मिसाल पेश करते हैं. देश की गंगा यमुना तहजीब की मिसाल है. उन्होंने कहा कि जमील खान 20 वर्षों से ईद मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं. इसके लिये बधाई के पात्र हैं. समारोह में डॉ अनवर, शमशेर आलम, अधिवक्ता दुर्गा जायसवाल, बिनी मिश्रा, सैयद शहबाज अहमद, अकील खान, कमाल खान, सफीक खान, इकबाल खान, शबनम आरा, शाद खान, अली खान, जया खान, महावीश जमील खान, शबनम आरा, रूकशाना तब्बशुम, नाजरा अकबरी, फरहत जहां, निखत जहां, सुभाष शर्मा, अनुल पाठक, अशोक वर्मा, राजा कमाल खान सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version