इचाक. ईद का त्योहार इचाक प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इचाक की बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, राइन मुहल्ला मस्जिद के अलावा गोबरबंदा, धवइया, जलौंध, मदनपुर, मंगुरा, देवकुली, लुंदरू, दरिया, डोय, जोगीडीह , कालादवार, बोंगा व डुमरौंन स्थित मसजिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर कांग्रेस नेता अब्दुल रहमान, कांग्रेस नेता डाॅ आरसी प्रसाद, दिगंबर कुमार मेहता, मौलाना मोख्तार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कपरदार, मुखिया मीना देवी, किरण देवी, मुखिया रंजीत कुमार मेहता, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, पूर्व पंसस सिकंदर अंसारी, जदयू नेता अर्जुन मेहता, क्यूम अंसारी, मो मुस्लिम, मो मोख्तार आदि ने लोगों को ईद की बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें