: सुबह से रात तक बाजार में चहल-पहल
सौ से चार सौ रुपये किलो बिक रही सेवई :
ईद का खास आइटम सेवई है. इसके बिना ईद की मिठास व भाईचारा पूरी नहीं होती. दुकानों में रांची, पटना, कोलकाता-आसनसोल की विभिन्न किस्म की सेवइयां एक सौ से चार सौ रुपये किलो बिक्री के लिए उपलब्ध है. विभिन्न प्रकार के लच्छा, माकूती, मोटा सेवई व रुमाली सेवई की सबसे ज्यादा मांग हो रही है.विभिन्न प्रकार की टॉपियां उपलब्ध हैं :
50 से 500 में खरीदें खुशबूदार इत्र :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है