बरही में अक़ीदत व पाकीजगी से मनी ईद

ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे.

By SALLAHUDDIN | March 31, 2025 4:10 PM
an image

31बरही1 में- कोनरा ईदगाह मे ईद की नमाज अदा कर दुआ मांगते अकीदतमंद बरही. बरही मे ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत व पाकीजगी के साथ मनाया गया. ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे. कोनरा ईदगाह मे मौलाना मो मुसर्रफुल कादरी, बरही जामा मस्जिद में हाफिज रहमत अली, मदीना मस्जिद में हाफिज़ मो कलीम उद्दीन रिज्वी व मक्का मस्जिद में कारी मो क्यूम अहमद, अल-अक्सा मस्जिद में मौलाना रिजवान ने ईद की नमाज इमामत की. नमाज के बाद सभी गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. बरही एसडीओ जोहन टुडू, बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरही थाना प्रभारी आभास कुमार, बरही बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू जामा मस्जिद के पास मौजूद थे. उन्होंने मुस्लिम अकीदतमंदों से मिल कर उन्हें ईद की बधाई दी. कोनरा, लाशकारीईदगाह, रसोईया धमना, भंडारो मस्जिद, गरजामो मस्जिद, डुमरिया डीह मस्जिद, बैजलडीह मस्ज़िद, गुड़ियों मस्ज़िद मलकोको मस्ज़िद के बाहर लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देते दिखे. बच्चों ने जम कर ईद की मस्ती करते हुए नज़र आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version