हजारीबाग.रामगढ़-हजारीबाग पथ पर डेमोटांड़ पार्क के समीप शनिवार को शादी समारोह से लौट रही बस के रेडियेटर के गर्म पानी से आठ बाराती झुलस गये. घायल बारातियों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उक्त लोग औरंगाबाद (बिहार) के रहनेवाले है. घायलों में दुल्हन के पिता, भाई, बहनोई, चाची सहित अन्य रिश्तेदार शामिल है. मुफ्फसिल पुलिस ने अन्य बारातियों को उसी बस से औरंगाबाद भेज दिया. घायल रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि साली की शादी समारोह में शामिल होने जमशेदपुर गये थे. सुबह छह बजे जमशेदपुर से औरंगाबाद सिकरिया गांव के लिए निकले थे. गाड़ी चलने के दौरान इंजन गर्म हो रहा था. ड्राइवर ने केबिन में बने रेडियेटर में पानी डालने के लिए ढक्कन खोला, तो अचानक उससे गर्म पानी फव्वारे की तरह निकलकर केबिन में बैठे बारातियों पर गिर गया, जिससे आठ लोग झुलस गये. ये लोग घायल हुए : रानी कुमारी 35 वर्ष, देवराज सिंह 45 वर्ष, रंजीत सिंह 35 वर्ष, कृष कुमार 10 वर्ष, सरोज देवी 47 वर्ष, बशम सिंह 40 वर्ष, चिंता देवी 45 वर्ष और विनिता कुमारी 30 वर्ष.
संबंधित खबर
और खबरें