डीवीसी की लोड शेडिंग से हजारीबाग में बिजली संकट : इइ

हजारीबाग में पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट डीवीसी की लोड शेडिंग की वजह से हुआ है. डीवीसी कांट्रेक्ट डिमांड से कम बिजली झारखंड विद्युत वितरण निगम को दे रहा है.

By PRAVEEN | May 26, 2025 9:14 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग में पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट डीवीसी की लोड शेडिंग की वजह से हुआ है. डीवीसी कांट्रेक्ट डिमांड से कम बिजली झारखंड विद्युत वितरण निगम को दे रहा है. पिछले छह दिनों में से तीन दिन डीवीसी ने केवल 25 से 70 मेगावाट बिजली आपूर्ति की. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि डीवीसी के साथ झारखंड विद्युत वितरण निगम का 120 मेगावाट कांट्रेक्ट डिमांड है. 20 मई की सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक 25 से 70 मेगावाट, 23 मई की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 40 से 65 मेगावाट और 24 मई की सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 50 मेगावाट बिजली डीवीसी ने आपूर्ति की.

रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि डीवीसी से कम बिजली मिलने के कारण झारखंड विद्युत वितरण निगम ने अपने सब स्टेशन और फीडर को रोटेशन सिस्टम के आधार पर बिजली आपूर्ति की, जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. डीवीसी लोड शेडिंग की पूर्व सूचना झारखंड विद्युत वितरण निगम को नहीं दे रहा है. जैसे ही डीवीसी से बिजली आपूर्ति नियमित होगी, उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि डीवीसी पर निर्भरता कम करने के लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम अपना ग्रिड बना रहा है. विष्णुगढ़ के भेलवारा में ग्रिड बनकर तैयार है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद इसे तुरंत चालू कर दिया जायेगा. इसके अलावा बड़कागांव पंकरी बरवाडीह, डेमोटांड़ के बभनी में ग्रिड स्थापित करने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. ग्रिड तैयार होने के बाद डीवीसी पर निर्भरता कम हो जायेगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए केबल लगाने का काम किया जा रहा है.

19438 स्मार्ट मीटर लगाये गये

विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी तक 19438 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. यह काम अगस्त 2026 तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर कई शंकाएं हैं, जो निराधार हैं. स्मार्ट मीटर टेस्टेड हैं और रीडिंग के मामले में काफी सटीकता रखते हैं. इस मीटर के माध्यम से उपभोक्ता वास्तविक समय में बिजली खपत देख सकता है. इस अवसर पर सहायक अभियंता आरपी सिंह, अमित शर्मा, कनीय अभियंता अवतेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डीवीसी अपने ग्रिड में पावर क्षमता बढ़ा रहा है

हजारीबाग. डीवीसी ने बिजली कटौती को लेकर अपना पक्ष रखा. डीवीसी ने कहा कि वह अपने ग्रिड में पावर क्षमता बढ़ा रहा है. इसके अलावा कई स्थानों पर नए तार लगाने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण कुछ दिनों से लोड शेडिंग की जा रही थी. डीवीसी ने कहा कि इस कार्य के लिए दूसरे विकल्पों की तलाश की जा रही है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को कम लोड शेडिंग का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version