दारू. दारू चौक स्थित बाजार के पास बिजली का खंभा गिरने से लोग बाल-बाल बचे. घटना रविवार शाम की है. साप्ताहिक बाजार में भीड़-भाड़ थी. इसी बीच एक वाहन से केबल तार सट गया. यह तार लोहे के बिजली खंभा से बंधा था. वाहन से तार सटते ही लोहे का खंभा झुका और दुकान के छप्पर पर जा गिरा. आसपास खरीदारी कर रहे लोगों ने भागकर जान बचायी. खंभा गिरने से जागो साव, नेमा साव की दुकान के आगे लगी एसबेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गयी. जागो साव ने बताया कि बिजली खंभा गिरने से बाल-बाल बचे. आर्थिक क्षति का प्रशासन मुआवजा दे.
संबंधित खबर
और खबरें