टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने रविवार की रात धर्मपुर में फिर जमकर उत्पात मचाया. धर्मपुर निवासी मुकेश साव के मकई की फसल और सुरेंद्र प्रसाद यादव के धान के बिचड़ा को नष्ट कर दिया. इससे पहले भी मुकेश साव का चहारदीवारी और फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था. सोमवार को वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को बन्हे रोड पार करा दिया है. वहीं विभाग ने केंदुआ, पसेरी व आसपास के लोगों को सावधान रहने को कहा है. खुखड़ी,त फुटका उठाने जंगल में नहीं जाने का भी आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें