रौनियार वैश्य ट्रस्ट समिति की बैठक में समाज की एकजुटता पर जोर

हजारीबाग रौनियार वैश्य ट्रस्ट समिति की आम बैठक रविवार को बंशीलाल चौक मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता के आवास में हुई.

By PRAVEEN | May 18, 2025 9:14 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग रौनियार वैश्य ट्रस्ट समिति की आम बैठक रविवार को बंशीलाल चौक मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता के आवास में हुई. इस दौरान लोगों ने समाज के विकास व एकजुटता पर अपने विचार रखे. कहा गया कि समाज का धर्मशाला निजी हाथों में चला गया है, उसे हासिल करने के लिये नियम-संगत सामाजिक लड़ाई लड़ने के लिये समाज के लोगों में सहमति बनी. समाज के अखिल स्तर, प्रदेश स्तर व जिला स्तर तक बात पहुंचने पर चर्चा हुई. समाज के विकास, महिला सशक्तिकरण व धर्मशाला की ऊपरी तल्ले के निर्माण का लक्ष्य रखा गया. अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज के विकास में सभी को एकजुट होना है. सचिव प्रो अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि एकजुटता जरूरी है. एकजुट रहने से ही किसी काम को आसानी से किया जा सकता है. इस अवसर पर पंकज कुमार, संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव प्रो. अरविंद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, पंकज कुमार, सहसचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, राजू गुप्ता, नीरज गुप्ता, तरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, विनोद गुप्ता, रूपक महाजन, विकास महाजन, युवा अध्यक्ष विनोद गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, कुश गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, चंद्र मोहन बाबू, प्रो अनिल गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद गुप्ता, संतोष लाल गुप्ता, पवन गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रवक्ता दीपक गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, अशोक साहू, राजकुमार गुप्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version