हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता संतोष कुमार की अध्यक्षता में मादक द्रव्यों एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मादक पदार्थों पर नियंत्रण, युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने, स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाने और पुलिस व प्रशासन के समन्वय से निगरानी व्यवस्था को सशक्त करने पर चर्चा हुई. अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को नशे के खतरे से बचाया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें