सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, राजस्व उप निरीक्षक ने थाना में दिया आवेदन

प्रखंड के सायल स्कूल स्थित गैर मजरूआ जमीन खाता नंबर 78, प्लॉट नंबर 45 का अतिक्रमण कर लिया गया है.

By PRAVEEN | May 28, 2025 9:41 PM
feature

केरेडारी. प्रखंड के सायल स्कूल स्थित गैर मजरूआ जमीन खाता नंबर 78, प्लॉट नंबर 45 का अतिक्रमण कर लिया गया है. शिकायत मिलने पर सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल ने अंचल अमीन से जांच करायी. अतिक्रमण करने की शिकायत सही पाये जाने पर नोटिस निर्गत कर राजस्व कागजात की मांग की, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने तीन नोटिस देने के बाद भी कागजात नहीं दिखाये. बुधवार को फिर अतिक्रमण की गयी जमीन पर चहारदीवारी बनाने की शिकायत मिलने पर सीओ रामरतन वर्णवाल, अंचल निरीक्षक राजेश कुमार और अंचल अमीन जगदीश साव मौके पर पहुंचे और कार्य रोकने को कहा. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों में चौहान महतो, कुंजल महतो, नकुल महतो, गणेश महतो, सुजीत महतो, जनक महतो, कामेश्वर कुमार, जयंती देवी, आशा देवी अधिकारियों के साथ उलझ गये और जबरन कार्य करते रहे. इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार ने उक्त लोगों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने, सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के बावजूद कार्य करने, राजस्व कागजात नहीं दिखाने और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में केरेडारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने और जबरन किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version