मार्खम कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन शुरू

मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रहे त्रिवर्षीय स्नातक वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By PRAVEEN | June 4, 2025 9:39 PM
feature

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रहे त्रिवर्षीय स्नातक वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सत्र 2025-28 के लिए विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को चांसलर पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डॉट झारखंड यूनिवर्सिटीज डॉट एनआइसी डॉट इन से ऑनलाइन आवेदन करें. गौरतलब हो कि मार्खम कॉलेज में त्रिवर्षीय चार विषयों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसमें बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी), बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी), बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम हैं. सभी वोकेशनल कोर्स में सीटें निर्धारित हैं. अपनी रुचि के अनुसार विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स की डिग्री हासिल कर अपना करियर एवं लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. वोकेशनल कोर्स करने के दौरान विद्यार्थियों में रोजगारपरक नैतिकता के साथ कौशल विकास भी होता है. मार्खम कॉलेज में चल रहे बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में नामांकन के लिए 45 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट तथा 10 2 पास होना जरूरी है. बीबीए में 45 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट तथा 10 2 पास साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. बीएमएलटी में नामांकन के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित तथा जीवविज्ञान से 12वीं पास तथा डीएमएलटी होना जरूरी है. बीसीए में नामांकन के लिए मैथमेटिक्स, बिजनेस मैथमेटिक्स व कंप्यूटर साइंस में 45 प्रतिशत अंकों से इंटरमीडिएट तथा 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 20 जून शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन समेत अन्य वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version