हजारीबाग. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई़ इस दौरान उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या, स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत मानवबल, एएनएम की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य भवनों की दशा, मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता और संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों (जैसे टीबी, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टीकाकरण आदि) की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार होकर कार्य करना होगा. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, मरीजों की संतुष्टि और भविष्य की योजनाओं पर विशेष चर्चा की. अस्पताल में लगी सुझाव व शिकायत पेटी में प्राप्त मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए विगत छह माह की शिकायतों का डाटा प्रस्तुत करने को कहा. उपायुक्त ने विशेष रूप से अस्पताल की स्वच्छता, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही, डीपीएम को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये. कोविड से जुड़ी संभावित चुनौतियों को देखते हुए उपायुक्त ने सभी तैयारियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौजूदा समस्याओं और उनके समाधान के प्रयासों की जानकारी दी गयी, जिस पर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक के बाद उपायुक्त ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कुपोषण वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड, नेत्र विभाग और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. कुपोषण वार्ड में बच्चों की देखभाल की स्थिति जानने के साथ उन्होंने माताओं से बातचीत कर बच्चों के पोषण से जुड़ी जानकारी ली. ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त की सूचना नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने और नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें