हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कनहरी हिल हजारीबाग के इको क्लब में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उपायों को समझाना था. प्राचार्य डॉ रजनीश कुमार ने पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में कक्षा पांचवीं और छठी के छात्र-छात्राओं ने लिए पोस्टर बनाओ तथा स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इको क्लब के सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्त परिसर, जल संरक्षण और ऊर्जा बचत जैसे विषयों पर बच्चों को जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने पृथ्वी को बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम के आयोजन में विज्ञान शिक्षक आलोक भूषण की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
संबंधित खबर
और खबरें