हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकलकर हजारीबाग झील तक पहुंची. वहां पहुंच कर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया. पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर प्राचार्य ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार यादव, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बरनांगो बनर्जी, डॉ विवेक, डॉ अंजन चौधरी, एनएसएस स्वयंसेवक रितिक, अंगद, राहुल, अंकित, शुभम, श्वेता, लक्ष्मी, तान्या, दिव्या, प्रियांशु, नीधि, लोकेश, आशिक, प्रिया, करण, विश्वजीत, फहीम, आयुष, आयुष सोनी, साक्षी, सूरज, लक्ष्मी महतो, प्रीति, नीलम, अबुलेस, हादी, अंशु, राहुल, मीनाक्षी, आरती, मिलन, हिमांशु समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें