पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता : परियोजना प्रमुख

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इ

By PRAVEEN | June 5, 2025 9:02 PM
an image

हजारीबाग. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान पकरी बरवाडीह खनन परियोजना द्वारा 31 मई से पांच जून तक पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया. बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन (प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ) को लेकर परियोजना ने कर्मचारियों, आसपास के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम हुए. आरएंडआर कॉलोनी, विभिन्न विद्यालयों एवं हजारीबाग क्षेत्र में निबंध, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें स्थानीय प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पर्यावरण दिवस पर परियोजना के सिकरी कार्यालय, एमएआइटीआइ ढेंगा एवं खनन क्षेत्र में 6000 से अधिक पौधों का सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने पर्यावरण शपथ दिलाकर की. परियोजना प्रमुख ने बताया कि एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. भविष्य में भी इसी दिशा में और अधिक प्रभावशाली पहल करने के लिए संकल्पित है. इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पर्यावरण दिवस पर सांसद ने दिया संरक्षण का संदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version