स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति

आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग का 10वां स्थापना दिवस झील रोड स्थित ओपन थिएटर परिसर में धूमधाम से मना.

By PRAVEEN | May 17, 2025 9:20 PM
an image

हजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग का 10वां स्थापना दिवस झील रोड स्थित ओपन थिएटर परिसर में धूमधाम से मना. उद्घाटन कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, प्रतिकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार व आइसेक्ट इंटर कॉलेज की प्राचार्या ममता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया. पम्मी एंड ग्रुप के नागपुरी गीत प्रस्तुत कर झारखंड की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया. वहीं निकिता, शालिनी, यशोदा, दिव्या, दिव्यांशु, अकांक्षा, ज्योति, राखी व प्रिया ने सोलो डांस, पल्लवी एंड ग्रुप, अनन्या एंड ग्रुप, वाशू एंड ग्रुप व गीतांजलि एंड ग्रुप ने ग्रूप डांस किया. मौके पर कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही विद्यार्थियों के समावेशी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. कुलपति प्रो पीके नायक ने कहा कि आइसेक्ट विश्वविद्यालय न केवल सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहा है, बल्कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की राह भी तय कर रहा है. प्रतिकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 साल में विश्वविद्यालय ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया है, वह महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सीमा गुप्ता, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रितेश लाल, डॉ विनय पंजियार, सबिता कुमारी, रविकांत कुमार, कोमल पल्लवी भेंगरा, सबा परवीन, आमंत्रण कमिटी हेड डॉ आलोक राय, राहुल रजवार, हिमांशु चौधरी, अनुशासन कमेटी हेड उदय रंजन, विजय कुमार, एसएनके उपाध्याय, आदित्य कुमार, दशरथ सिंह नाग, डॉ आरसी राणा, डॉ राजेश रंजन, डॉ आलोक कुमार, राज तिवारी, राहुल रजवार, संजय दांगी, विजय लाल, आसित प्रधान, विशाखा बाला, आशा गुप्ता, मुन्ना कुमार, वीरेंद्र कुमार, अभिमन्यु पांडे, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version