विष्णुगढ़ कांग्रेस प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार

प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को विष्णुगढ़ में हुई.

By VIKASH NATH | July 15, 2025 5:19 PM
feature

संगठन को गांव-गांव में ले जाकर कांग्रेस को मजबूत करना है : जेपी पटेल 15हैज50 बैठक के मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री एवं अन्य लोग विष्णुगढ़. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को विष्णुगढ़ में हुई. पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने सभी चयनित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी ने की. पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि संगठन सृजन के तहत पूरे झारखंड में संगठन निर्माण का कार्य चल रहा है. संगठन को गांव-गांव में ले जाकर कांग्रेस को मजबूत करना है. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता के सहारे संगठन का विस्तार किया जा सकता है. कार्यकर्ताओं की मजबूती संगठन की मजबूती है. संगठन निर्माण के लिए कार्यकर्ता पंचायत में प्रवास करें. कांग्रेस के विचारों पर चर्चा करें. संगठन निर्माण को लेकर कार्यकर्ता मुझे जो भी गांव में बुलायेंगे हम जाने को तैयार हैं. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि संगठन का रूप छोटा है, परंतु जिम्मेदारी बहुत बड़ी दी गयी है. संगठन विस्तार में सभी नये पुराने कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखा गया. कार्यकर्ता जिम्मेवारी पूर्वक कार्य करें. कांग्रेस पूरे भारत में रोजगार की बात करती है. कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय कमेटी के लिए दो उपाध्यक्ष सोमर महतो एवं रामजन्म राय, नौ महासचिव में कमरुल अंसारी, परमेश्वर महतो, गुलाब राम, जगदीश बर्मन, बंटी मिश्रा, हेमलाल साव, रामलाल सोरन, जाकिर हुसैन एवं महेंद्र और तीन मंडल अध्यक्ष विष्णुगढ़ पूर्वी मंडल से मुखिया उत्तम महतो, मध्य मंडल से त्रिवेणी नायक एवं पश्चिमी मंडल से हीरामन महतो को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. कार्यक्रम में सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर तथा कांग्रेस का अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. बैठक में कांग्रेस जिला सेवा दल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सुरेंद्र मिश्र, गुरु प्रसाद साव, महादेव मंडल, महेंद्र कुमार महतो, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, मिथिलेश शर्मा, गणपति स्वर्णकार, मिठू यादव, शिव प्रसाद लाहकार, समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version