आर्गेनिक खाद का उपयोग करें किसान

मेला में बड़ी संख्या में पूरे प्रखंड से किसान, किसान मित्र एवं प्रतिनिधि पहुंचे.

By SALLAHUDDIN | March 28, 2025 3:58 PM
feature

सूर्यपूरा में प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी पदमा. सूर्यपूरा पंचायत भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा हजारीबाग द्वारा प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पदमा बीडीओ निधि रजवार व जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने संयुक्त रूप से मेला का शुभारंभ किया. मेला में बड़ी संख्या में पूरे प्रखंड से किसान, किसान मित्र एवं प्रतिनिधि पहुंचे. बीडीओ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसान इस देश के अन्नदाता हैं. किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसकी मदद से किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. कहा कि किसानों को रासायनिक खाद की जगह आर्गेनिक खाद का उपयोग करना चाहिए. कृषि अनुसंधान केंद्र गौरिया करमा के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया. मेले में प्रखंड के किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र की फसलों की प्रदर्शनी लगायी. मौके पर कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार, प्रमुख वीणा देवी, प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी राहुल राय, कृषि पदाधिकारी अनिता कुमारी, नारायण यादव, कमांडो मेहता, सुषमा देवी, पिंकी, सुबोध कुमार, मो नईम जावेद, अशोक राणा, राजू राणा, विनोद कुमार पासवान, संजय कुमार, कैलाशपति मेहता, प्रभु कुमार मेहता, पिंकी देवी, रवि कुमार शर्मा, राम लखन कुमार रविदास सहित प्रखंड से सभी कृषक मित्र, महिला मंडल की महिलाएं सहित ग्रामीण उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version