हजारीबाग. हजारीबाग डेली मार्केट स्थित दो दुकानों में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. इस घटना में दोनों दुकान के लाखाें रुपये के सामान जल कर राख हो गये. सूचना मिलते ही अग्निशमन की दमकल गाड़ी पहुंची. दोनों दुकान में जल रहे सामानों को बचाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी. दोनों दुकानदारों ने एक महिला पर आग लगाने का संदेह जताया है. दोनों ने कहा कि पूर्व में एक महिला दुकान में काम करती थी. उसे निकाल दिया गया था. उक्त महिला ने सदर थाना पहुंचकर दोनों दुकानदारों पर मेहनताना नहीं देने का आरोप लगाया था. सदर पुलिस ने महिला व दोनों दुकानदारों के बीच समझौता करा दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें