आग बुझाने में जुटे अग्निशमन कर्मी
मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने बड़कागांव थाना को घटना की सूचना दी. एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के प्रयास से एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक की अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पटाखों में आग लगते ही शुरू हुआ धमाका
इस भीषण आग की चपेट में आने से घर में रखे सजावट के समान और लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गये. पटाखों में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और घर का छत फट गया. आतिशबाजी वाले पटाखे आसमान में फुहारे छोड़ने लगे. इस दौरान पूरा चौक काले धुएं के साये से ढक गया.
बड़कागांव चौक पर घंटो लगा रहा जाम
इधर आग लगने के कारण बड़कागांव चौक में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पूरा बड़कागांव चौक 3 घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. इस कारण जाम में कई स्कूली बच्चे भी घंटों फंसे रहें. इस भयावह परिस्थिति में भी सड़क पर अधिकतर लोग केवल फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आ रहे थे. केवल गिने-चुने कुछ लोग ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें
बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश
Heavy Rain Alert : आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
झुमरा पहाड़ पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्कूल में बने बच्चों के टीचर, देखिए तस्वीरें