यातायात नियमों का पालन सड़क हादसों को रोकेगा : श्रवण

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ.

By PRAVEEN | May 22, 2025 9:34 PM
feature

हजारीबाग. गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ. एनएसएस के तहत पहले दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य वक्ता यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, क्योंकि इससे एक्सीडेंटल डेथ का ग्राफ भी गिरेगा. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौतें हेड इंज्यूरी से हो रही हैं. थाना प्रभारी ने ट्रैफिक रूल्स के तहत रोड साइन और सिग्नल, नशापान कर वाहन नहीं चलाने, रोड इंजीनियरिंग, जेब्रा क्रॉसिंग, स्वाइप लाइन, रॉन्ग साइड, ट्रिपल राइडिंग से बचने और पार्किंग में गाड़ी लगाने के नियमों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने, आठ घंटे ही वाहन चलाने, यातायात नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने और सजा के प्रावधानों को भी बताया. उन्होंने घायल लोगों की तुरंत मदद करने के लिए लोगों से अपील की. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही हजारीबाग में स्वचालित सिग्नल बहाल होगा. अब तक करीब 125 बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किये गये हैं. यातायात थाना प्रभारी ने स्कूल-कॉलेजों, पड़ोसियों, गली-मुहल्लों और गांवों में अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन सचिव मिथिलेश मिश्र, प्राचार्या डॉ वसुंधरा कुमारी, सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि, ट्रैफिक हवलदार विजय पांडेय, आरक्षी मो. इमरान, प्रशिक्षु रूपा राजश्री, मुस्कान अंसारी समेत सभी शिक्षक व प्रशिक्षु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version