पूर्व मंत्री की फायरक्ले की चिमनी ध्वस्त

समर्थकों ने ऋत्विक कंपनी के मैनेजर समेत तीन से की मारपीट, दो घंटे बंधक बनाये रखा

By SUNIL PRASAD | August 2, 2025 10:16 PM
an image

केरेडारी. प्रखंड के जोरदाग में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के फायरक्ले की चिमनी एवं चहारदीवारी को कंपनी द्वारा ध्वस्त करने को लेकर समर्थकों ने ऋत्विक कंपनी के मैनेजर अनुराग गुप्ता, रिटायर्ड डीएसपी अवधेश सिंह व पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की. इन्हें झुमरी टांड़ स्थित अपने घर में दो घंटे बंधक बना कर रखा. घटना शुक्रवार रात की है. श्री साव के जोरदाग गांव के झुमरी टांड़ में खाता नंबर 190 प्लॉट नंबर 13 रकबा एक एकड़ जमीन पर फायरक्ले की चिमनी व चहारदीवारी का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था. उक्त संरचना चट्टी बरियातू कोल माइंस के अधीन आ रही थी, जिसे कंपनी ने ध्वस्त कर दिया. चिमनी व चहारदीवारी ध्वस्त करने की सूचना पर श्री साव ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस प्रबंधन और एमडीओ कंपनी ऋत्विक पर बगैर मुआवजा के चिमनी व चहारदीवारी ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई कार्य और कोयला खनन कार्य पूरी तरह से बंद करा दिया. वहीं योगेंद्र साव पगार ओपी में इससे संबंधित आवेदन देकर झुमरी टांड़ में अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये हैं. दूसरी ओर रिटायर्ड डीएसपी अवधेश सिंह ने भी पगार ओपी में मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया है. इधर, घटना की जानकारी होने पर बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, हजारीबाग एसपी व उपायुक्त मामले पर नजर बनाये हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कोल माइंस क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version