हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में अनियमितता, विशेष जेनेरिक परीक्षा की बढ़ी हुई फीस और सत्र के लगातार विलंब को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआइ ने सोमवार को प्रदर्शन किया. हजारीबाग जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर चार घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि हाल ही में घोषित पीजी तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में गणित, भौतिकी और जंतु विज्ञान जैसे विषयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया. छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 10 दिन पूर्व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु कोई ठोस पहल नहीं की गयी. अभिषेक राज ने कहा कि पूर्व में विशेष जेनेरिक पेपर की परीक्षा फीस 250 रुपये प्रति सेमेस्टर थी, जिसे बढ़ाकर इस बार 2600 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने इस निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए तत्काल इसे वापस लेने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें