इचाक. एनएच-33 पथ पर इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा सेवाने नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दांगी गांव के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार को करीब 12 बजे दिन घटी. घायलों में जगलाल महतो, उसके पुत्र प्रेम कुमार, पुत्रबधू पार्वती देवी और 16 वर्षीय बेटी सुधा कुमारी शामिल है. सभी सदस्य हजारीबाग से इ-रिक्शा (टोटो) से अपने घर दांगी लौट रहे थे. इसी बीच बोंगा पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही आर्टिका कार ने टोटो में टक्कर मार दिया, जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति को देखते हुए घायल सुधा कुमारी को रिम्स रांची रेफर किया गया. सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों का हालचाल जाना. दुर्घटना के बाद आर्टिका वाहन को इचाक पुलिस ने जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें