सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल

एनएच-33 पथ पर इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा सेवाने नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दांगी गांव के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये.

By PRAVEEN | March 22, 2025 9:56 PM
feature

इचाक. एनएच-33 पथ पर इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा सेवाने नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दांगी गांव के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार को करीब 12 बजे दिन घटी. घायलों में जगलाल महतो, उसके पुत्र प्रेम कुमार, पुत्रबधू पार्वती देवी और 16 वर्षीय बेटी सुधा कुमारी शामिल है. सभी सदस्य हजारीबाग से इ-रिक्शा (टोटो) से अपने घर दांगी लौट रहे थे. इसी बीच बोंगा पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही आर्टिका कार ने टोटो में टक्कर मार दिया, जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति को देखते हुए घायल सुधा कुमारी को रिम्स रांची रेफर किया गया. सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों का हालचाल जाना. दुर्घटना के बाद आर्टिका वाहन को इचाक पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जीटी रोड पर दो वाहन के बीच भिड़ंत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version