हजारीबाग. विष्णुगढ़ का अचलजामो-सिरंय बगोदर पथ पूरी तरह जर्जर हो गया है. बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. इस कारण इस मार्ग पर गाड़ियों का पलटना आम हो गया है. शनिवार को उक्त मार्ग पर सिरंय झरीपुल के नजदीक जलजमाव के कारण एक मालवाहक टेंपो पलट गया. जिससे वाहन में लदी पाइप टूट-फूट गयी. जलजमाव के कारण इस सड़क पर रात के अंधेरे में चलना दूभर हो गया है. सड़क के बीचों बीच कई गड्डे हो गये हैं. जहां घुटना भर पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. अचलजामो के ग्रामीणों ने बताया कि सांसद, विधायक से सड़क मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन सड़क नहीं बनी. शीघ्र पहल नहीं होने पर क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें