हजारीबाग. अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट में फ्रेंड्स क्लब की बैठक हुई. जिसमें रामनवमी धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई. कहा गया कि रामनवमी जुलूस में शस्त्र चालन प्रदर्शन के क्रम में कई लोग घायल हो जाते हैं और तत्काल अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. फ्रेंड्स क्लब की ओर से ऐसे लोगों के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करायी जायेगी. वहीं रामभक्तों के लिए अल्पहार, पेयजल, चना, गुड, खीरा की भी व्यवस्था की जायेगी. नवमी के दिन शस्त्र पूजन करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता सुनील गुप्ता ने की. संचालन भैया अभिमन्यु प्रसाद ने किया. बैठक में सुरेंद्र वर्मा, अजय कुमार, राजू, अजय, दिलचंद, बबलू कुमार, राजकिशोर अग्रवाल, दिनेश नाटवानी, प्रशांत सिन्हा, अजय खन्ना, राकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, सचिन कुमार, सुभाष कुमार, जितेंद्र केसरी, जीतू यादव, दिलीप कुमार, गुड्डू गुप्ता, पवन खंडेलवाल, अनिल केसरी, मनोज सिन्हा, मनोज गुप्ता, उज्वल सिन्हा, भोला व केशव सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें