: पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी भी देखी
हजारीबाग. एनटीपीसी डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले में साक्ष्यों की जांच के लिए मंगलवार को रांची से चार सदस्यीय एफएसएल की टीम हजारीबाग पहुंची. टीम के सदस्यों ने मृतक डीजीएम के बॉडी से निकली गोली की जांच की. इसके बाद एफएसएल की टीम ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीजीएम के शव के पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी को भी देखा. इसके बाद एफएसएल की टीम जांच के लिए सैंपल साथ ले गयी.
शीघ्र गिरफ्तार होंगे गोली मारने वाले : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में बोकारो जोन के आइजी एस माइकल राज, डीआइजी संजीव कुमार और हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह के साथ डीजीएम हत्याकांड मामले में अब तक गयी कार्रवाई की जानकारी ली. डीजीपी ने कहा कि डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई दारोगा डीजीएम हत्या मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. डीजीएम कुमार गौरव को गोली किसके कहने पर मारी गयी और शूटर कौन था, इस बिंदु पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि डीजीएम को लेवी मांगने से संबंधित धमकी देने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जिस गति से मामले का अनुसंधान चल रहा है, उम्मीद है अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है