कचरा डंपिंग यार्ड में लगी आग, निगम ने बुझायी

नगर आयुक्त ने कहा कि डंपिंग यार्ड पर बोरिंग कर पानी की व्यवस्था करें, ताकि आपातकालीन में उसका उपयोग किया जा सके.

By SALLAHUDDIN | April 9, 2025 8:02 PM
an image

कचरा लोड वाहन को प्लास्टिक से ढंक कर ले जायें: नगर आयुक्त हजारीबाग. शहर के मंडई स्थित नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग गयी. सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. बाद में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय भी डंपिंग यार्ड पहुंचे. शॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट का काम कर रहे गुरु रामदास एजेंसी को दिशा-निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि डंपिंग यार्ड पर बोरिंग कर पानी की व्यवस्था करें, ताकि आपातकालीन में उसका उपयोग किया जा सके. यार्ड में जेसीबी मशीन रखने को कहा है, ताकि कचरे को एकत्रित किया जा सके. सफाई वाहन चालकों को प्लास्टिक से कचरा ढंक कर ढुलाई करने का निर्देश दिया है. इसके लिये हेड जमादार को सभी सफाई वाहनों को शीघ्र ही प्लास्टिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड में आगजनी की यह दूसरी घटना है. इस तरह की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये एजेंसी को काम में सुधार लाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version