बड़कागांव. हजारीबाग रोड स्थित हेठगड़ा-बरवाडीह सीमा पर पीपल के पेड़ की सूखी डाली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है. जानकारी के अनुसार, हेठगड़ा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ रोहित कुमार साव की 10 वर्षीय पुत्री मीरा कुमारी पेंसिल खरीदने दुकान जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ की सूखी डाली उसके ऊपर गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आहत परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे खतरनाक और सूखे पेड़ों की छंटाई कर दी जाये, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें