सर्पदंश से बच्ची की मौत

समय पर नहीं मिला एंटीवेनम

By SUNIL PRASAD | July 28, 2025 11:29 PM
an image

चलकुशा. प्रखंड के जमसोती गांव के भुइयां टोला में सोनाली कुमारी (छह वर्ष, पिता बबलू भुइयां) की मौत करैत सांप के काटने से हो गयी. सोनाली घर में नीचे बिस्तर लगाकर सोयी थी. इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे करैत सांप ने डस लिया. जिसके कारण बच्ची की हालत खराब होने लगी. इसकी सूचना मिलने पर सहिया दीदी काजल कुमारी सोनाली को अपनी स्कूटी में बैठा कर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जमसोती ले गयी. वहां से एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलकुशा ले जाया गया. लेकिन वहां एंटीवेनम नहीं होने के कारण बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव ने कहा कि यदि चलकुशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीवेनम उपलब्ध होता, तो बच्ची की जान बच जाती. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमृता सिंह पीड़ित परिवार से मिलीं. अपने स्तर से आर्थिक सहयोग कर हर संभव मदद दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version