हरियाली दूत जो जन्म से लेकर मृत्यु तक लगवाते हैं पौधे

आम लोग खुली हवा में सांस ले सकें, इस अभियान को अपने जीवन का मकसद बनाने वालों में दिनेश साव एक हैं.

By PRAVEEN | June 4, 2025 9:38 PM
an image

टाटीझरिया. आम लोग खुली हवा में सांस ले सकें, इस अभियान को अपने जीवन का मकसद बनाने वालों में दिनेश साव एक हैं. पर्यावरण बचाओ हरित क्रांति यात्रा चलाकर डुमरी गांव के रहने वाले दिनेश चौपारण को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. घरेलू काम के साथ-साथ जल और जंगल बचाने का अभियान चला रहे हैं. किसी के घर में नवजात के जन्म होने पर एक पौधा भेंट करते हैं और बच्चे के नाम का पौधा उसके अभिभावकों से लगवाते हैं. बच्चे के जैसा पौधे की देखरेख करने का संकल्प उनके अभिभावकों को दिलाते हैं. अब दिनेश शादी के अवसर पर एवं सालगिरह पर अपने दोस्तों को उपहार में एक पौधा भेंट कर रहे हैं. साथ ही किसी के निधन पर क्रिया कर्म के दौरान दशगात्र पर मृतक की आत्मा की शांति एवं उनकी याद में एक पौधा लगवा रहे हैं. दिनेश के इस अनोखे प्रयास के लिए कई बार सरकारी अधिकारियों एवं विधायक ने सम्मानित किया है. चौपारण ही नहीं, बल्कि हजारीबाग जिले में दिनेश अब हरियाली दूत के नाम से जाने जाते हैं.

2002 में की अभियान की शुरुआत

30 हजार पेड़ का कर चुके है वितरण

दिनेश प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक से डेढ़ हजार पौधों का वितरण करते रहे हैं. 23 साल में उन्होंने 30 हजार पौधों का वितरण कर चुके हैं. इसके लिए दिनेश अपने घर के आसपास बंजर भूमि पर नर्सरी लगा रखे हैं. दिनेश ने बताया कि इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में उन्हें क्षेत्र से जन सहयोग मिल रहा है.

सम्मान और प्रेरणा की कहानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version