टाटीझरिया. आम लोग खुली हवा में सांस ले सकें, इस अभियान को अपने जीवन का मकसद बनाने वालों में दिनेश साव एक हैं. पर्यावरण बचाओ हरित क्रांति यात्रा चलाकर डुमरी गांव के रहने वाले दिनेश चौपारण को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. घरेलू काम के साथ-साथ जल और जंगल बचाने का अभियान चला रहे हैं. किसी के घर में नवजात के जन्म होने पर एक पौधा भेंट करते हैं और बच्चे के नाम का पौधा उसके अभिभावकों से लगवाते हैं. बच्चे के जैसा पौधे की देखरेख करने का संकल्प उनके अभिभावकों को दिलाते हैं. अब दिनेश शादी के अवसर पर एवं सालगिरह पर अपने दोस्तों को उपहार में एक पौधा भेंट कर रहे हैं. साथ ही किसी के निधन पर क्रिया कर्म के दौरान दशगात्र पर मृतक की आत्मा की शांति एवं उनकी याद में एक पौधा लगवा रहे हैं. दिनेश के इस अनोखे प्रयास के लिए कई बार सरकारी अधिकारियों एवं विधायक ने सम्मानित किया है. चौपारण ही नहीं, बल्कि हजारीबाग जिले में दिनेश अब हरियाली दूत के नाम से जाने जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें