मोमबत्ती की रोशनी में लिखनी पड़ी 11वीं की परीक्षा

बड़कागांव के तीन परीक्षा केंद्रों (कर्णपुरा कॉलेज, प्लस टू हाइस्कूल व पीएम श्री मध्य विद्यालय) में बुधवार को 11वीं की द्वितीय पाली की परीक्षा में कुछ कमरों में बिजली नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में लिखनी पड़ी.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:20 PM
feature

बड़कागांव. बड़कागांव के तीन परीक्षा केंद्रों (कर्णपुरा कॉलेज, प्लस टू हाइस्कूल व पीएम श्री मध्य विद्यालय) में बुधवार को 11वीं की द्वितीय पाली की परीक्षा में कुछ कमरों में बिजली नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में लिखनी पड़ी. दोपहर दो बजे के बाद काले बादल छाने और बारिश होने लगी थी. इस कारण परीक्षा केंद्रों के कुछ कमरों में अंधेरा छा गया. इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा लिखने में परेशानी हो रही थी. इस कारण उन्हें दुकान से मोमबत्ती मंगवा कर परीक्षा लिखनी पड़ी. तीन परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में 191 व द्वितीय पाली में 1132 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में विज्ञान और कॉमर्स की परीक्षा थी, जबकि द्वितीय पाली में सोशल साइंस की परीक्षा थी.

नवाडीह में 14 विद्यार्थियों को साइकिल मिली

कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के 14 विद्यार्थियों के बीच मुखिया मधु रानी व प्रधानाध्यापक मो जहांगीर अंसारी ने साइकिल वितरण किया. मुखिया ने बच्चों को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर बधाई दी. इस अवसर पर संयोजिका चिंता देवी, रसोईया सत्यवती देवी, शिक्षक स्वदेश कुमार ओझा, प्रभात कुमार ओझा, ललन कुमार ओझा व सरिता कुमारी उपस्थित थे.

प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version