बड़कागांव. बड़कागांव के तीन परीक्षा केंद्रों (कर्णपुरा कॉलेज, प्लस टू हाइस्कूल व पीएम श्री मध्य विद्यालय) में बुधवार को 11वीं की द्वितीय पाली की परीक्षा में कुछ कमरों में बिजली नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में लिखनी पड़ी. दोपहर दो बजे के बाद काले बादल छाने और बारिश होने लगी थी. इस कारण परीक्षा केंद्रों के कुछ कमरों में अंधेरा छा गया. इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा लिखने में परेशानी हो रही थी. इस कारण उन्हें दुकान से मोमबत्ती मंगवा कर परीक्षा लिखनी पड़ी. तीन परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में 191 व द्वितीय पाली में 1132 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में विज्ञान और कॉमर्स की परीक्षा थी, जबकि द्वितीय पाली में सोशल साइंस की परीक्षा थी.
संबंधित खबर
और खबरें