हजारीबाग में गरजे सीएम चंपाई सोरेन, केंद्र ने नहीं दिया पीएम आवास, हम दे रहे 20 लाख अबुआ आवास

हजारीबाग में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रथम चरण में 1 लाख 13 हजार 78 लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 12:44 PM
an image

हजारीबाग, सलाउद्दीन : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हजारीबाग में स्वीकृति पत्र दिया. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिले के हजारों अबुआ आवास योजना के लाभुक सोमवार (19 फरवरी) को हजारीबाग जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इन चार जिलों के लिए 2 लाख 82 हजार अबुआ आवास प्रस्तावित हैं.

  • मुख्यमंत्री ने हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के लाभुकों को अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र दिया
  • हजारीबाग में चार जिलों के हजारों लाभुक अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र लेने पहुंचे

प्रथम चरण में 1,13,078 लोगों को मिलेगा अबुआ आवास

प्रथम चरण में 1 लाख 13 हजार 78 लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चारों जिले के दर्जनों लाभुकों को मंच पर बुलाकर सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे झारखंड को उपलब्ध नहीं कराया. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों के दर्द को समझा और 20 लाख लोगों के लिए अबुआ आवास योजना को मंजूरी दी.

हजारीबाग में बोले चंपाईझारखंड में सबका होगा अपना पक्का मकान

मुख्यमंत्री ने कहा कि झोपड़ी, टूटे घर और बेघरों को अब झारखंड सरकार की ओर से तीन कमरे का पक्का मकान मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, उन सभी लोगों को हर हाल में झारखंड सरकार अबुआ आवास देगी. पहले और पीछे चयन होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इनमें जो त्रुटियां होंगी, उसे भी सुधार लिया जायेगा, लेकिन सभी को आवास मिलेगा.

Also Read : चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक

डबल इंजन सरकार की गिद्ध दृष्टि झारखंड की संपदा पर थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जब जब झारखंड में शासन किया, यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया. यहां के संसाधनों पर उनकी गिद्ध दृष्टि थी. झारखंड के लोगों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए कभी कोई काम नहीं किया. बुनियादी सुविधा तक लोगों को नहीं दी.

चंपाई सोरेन की सरकार हेमंत सोरेन पार्ट-2 है

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट-2 के रूप में चंपाई सोरेन की सरकार काम कर रही है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कहते हैं कि सरकार ने क्या काम किया. हम बताते हैं कि हर किसान, मजदूर के खेतों में हरियाली लाने के लिए पाइपलाइन से सिंचाई की व्यवस्था कर रहे हैं. मैट्रिक पास विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाए. 50 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को पेंशन देने का फैसला किया. 125 यूनिट बिजली फ्री देंगे. इसका लाभ 30 लाख लोगों को मिलेगा.

Also Read : झारखंड: अबुआ आवास के आए 31 लाख आवेदन, हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाकर बोले ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर

हेमंत सोरेन की योजनाएं धरातल पर उतर रहीं हैं : बादल

झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 1932 का खतियान, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, सभी को पेंशन, किसानों की ऋण माफी और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम गठबंधन की सरकार ने किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देश पर जो योजनाएं शुरू हुईं थीं, वह धरातल पर उतर रहीं हैं.

गठबंधन सरकार ने युवाओं को दिया रोजगार : सत्यानंद भोक्ता

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है. प्रमंडल स्तर पर समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र बांटने का काम हमारी सरकार ने किया है.

Also Read : झारखंड में अब बनेंगे 20 लाख अबुआ आवास, 75 हजार होंगे खूंटी व सिमडेगा के लिए, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया अतिथियों का स्वागत

भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना में जो भी त्रुटियां हैं, उसे दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने लक्ष्य और संकल्प के साथ अबुआ आवास ग्रामीणों को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने अतिथियों का स्वागत किया. डीडीसी प्रेरणा दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version