Hazaribagh Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी के प्रदीप प्रसाद आगे, कांग्रेस के मुन्ना सिंह पीछे
Hazaribagh Chunav Result 2024: हजारीबाग विधानसभा में प्रदीप प्रसाद और मुन्ना सिंह के बीच बेहद तगड़ा मुकाबला है. दोनों को ही पार्टियों ने अपने टिकट बदलकर चुने हैं.
By Janardan Pandey | November 23, 2024 1:30 PM
Hazaribagh Assembly Election Result 2024: अबकी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इसलिए मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. मैदान में यों तो कुल 23 उम्मीदवार हैं. लेकिन असल टक्कर तो बीजेपी के प्रदीप प्रसाद और कांग्रेस के मुन्ना सिंह में है.
हजारीबाग में भिड़ रहे हैं प्रदीप और मुन्ना, साथ में 21 उम्मीदवार और आजमा रहे भाग्य
उम्मीदवार
पार्टी
अभिषेक कुमार
बीएसपी
प्रदीप प्रसाद
बीजेपी
मुन्ना सिंह
कांग्रेस
उदय कुमार मेहता
जेएलकेएम
निर्मल साव
लोकहित अधिकार पार्टी
निशांत कुमार सिन्हा
पीपीआई (डी)
प्रदीप कुमार पांडेय
एनसीपी
फहीमुद्दीन अहमद
समता पार्टी
रामेश्वर राम कुशवाहा
भारतीय राष्ट्रीय फारवर्ड ब्लॉक
संजय कुमार
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
सतीश कुमार
राष्ट्रीय समानता दल
सुरेश ठाकुर
भाारतीय सर्वजन विकास पार्टी
अरबिंद कुमार ओझा
निर्दलीय
टेकोचंद महतो
निर्दलीय
प्रशांत कुमार वर्मा
निर्दलीय
भैया बांके बिहारी
निर्दलीय
मुकेश कुमार कसेरा
निर्दलीय
मो मोइनुद्दीन अहमद
निर्दलीय
राज कुमार सिंह
निर्दलीय
विक्रम राणा
निर्दलीय
सचिदानंद पांडेय
निर्दलीय
सिंटू राम
निर्दलीय
हर्ष अजमेरा
निर्दलीय
2019 में लगातार दूसरी बार जीते भाजपा के मनीष जायसवाल
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग से 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. इसमें एक महिला भी थी. इस वर्ष हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनीष जायसवाल विजेता बने थे. मनीष जायसवाल को 106208 (49.12 प्रतिशत) वोट मिले थे. कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद को 54396 (25.16 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर थे. वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 385044 थी. इसमें से 216223 यानी 56.16 प्रतिशत ने मतदान किया था.